/sootr/media/post_banners/2241cfc129ec27aedc64d69478eeac363cc8a0def4376cd3df135994ee53c140.jpeg)
अंबुज माहेश्वरी, RAISEN. रायसेन जिले की गैरतगंज जनपद पंचायत सीईओ को स्कूली बच्चों का खेल मैदान में खेलना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने रातों रात खेल मैदान को खुदवा दिया। अगले दिन जब बच्चे विरोध करने लगे तो मेडम ने उन्हें पुलिस के हवाले करवा दिया। मामला स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सांची की जनपद पंचायत गैरतगंज का है जहां सीईओ पूनम दुबे ने अपनी अफसरशाही के आगे सिस्टम को ही बौना साबित कर दिया।
गैरतगंज का एक मात्र खेल मैदान में जनपद सीईओ ने चलवाया ट्रैक्टर
गैरतगंज में एकमात्र खेल मैदान जनपद परिसर से लगा हुआ है और यही उत्कृष्ट विद्यालय भी है। बुधवार शाम को जब बच्चे मैदान में खेलने पहुँचे तो मेडम का गुस्सा सातवें आसमान पर था उन्होंने अपने अमले को पूरे मैदान में ट्रैक्टर से बखर चलवाने के आदेश दे दिए। रात तक खेल मैदान जब पूरी तरह खुद गया तो अगले दिन बच्चे इसे देखकर आश्चर्य में थे तब छात्र और युवा यहां पहुंच गए तो पूनम दुबे ने पुलिस को खबर करके मय बस्ते के बच्चों को उठा लेने के आदेश दे दिए। सीईओ के इस कृत्य से भड़के युवाओं और खिलाड़ियों ने जब थाना घेर लिया तो पुलिस को बच्चों को छोड़ना पड़ा।
बच्चे मैदान मे खेलते समय हमारे काम में व्यवधान डालते हैं
सीईओ कहना है कि बच्चों के खेलने से परेशानी होती थी। पूनम दुबे का कहना है कि बच्चे खेलते समय उनके कार्य मे व्यवधान डालते हैं। कभी कांच फोड़ देते हैंए कभी दीवार पर चढ़ते हैं। उनका निवास भी मैदान के पास है जिससे शोर होता है। मैदान में दूसरी तरफ खेलने का कहा गया तो उनसे बदतमीजी की गई।
यह खबर भी पढ़ें
युवाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्थानीय युवाओं ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सरकारी भवन बना दिए गए हैं। थाना ग्राउंड में पेड़ पौधे लगा दिए गए। फील्ड ग्राउंड को ईंट भट्टों वालों ने खत्म कर दिया। ब्लॉक में खेल का मैदान है, जिस पर खेलने से रोका जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर युवा अभिमान के अंतर्गत मुख्यमंत्री कप का आयोजन होना है।
विधायक प्रभुराम चैधरी को रोककर घटना की जानकारी दी
मैदान खुदने से 21 से 30 नवंबर तक मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर संकट के बादल छा गए हैं। इधर जब स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी भानपुर में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे, उनको रोक कर युवाओं ने ज्ञापन दिया और घटना से वाकिफ करवाया। इस पर डॉ. चौधरी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बच्चे खेलते रहेंगे। कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास सहवाल सारे मामले को लेकर हैरान और नाराज हैं। कलेक्टर ने सारे मामले की जांच करवाने और सीईओ जनपद से जवाब तलब करने का कहा है तो वहीं, एसपी सहवाल ने भी लड़के को थाने ले जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।